‘आप’ को EC से मिली स्टिंग ऑपरेशन की सीडी, कहा-सीडी से हुई छेड़छाड़

‘आप’ को EC से मिली स्टिंग ऑपरेशन की सीडी, कहा-सीडी से हुई छेड़छाड़ ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को विवादित स्टिंग ऑपरेशन से घेरे में आए अपने नेताओं का बचाव किया। ‘आप’ ने दावा किया कि सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है।

पार्टी ने चुनाव आयोग से कथित सीडी का रा फुटेज प्राप्त किया है। फुटेज मिलने के बाद आप ने कहा है कि सीडी में पार्टी के उम्मीदवारों को कुछ भी गलत करते नहीं पाया गया है।

‘आप’ के नेता योगेंद्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीडी में ‘बहुत सारी गड़बड़ियां हैं।’ उन्होंने कहा कि 14 घंटे वाले फुटेज के साथ बहुत कुछ इधर-उधर किया गया है।

यादव ने यह भी कहा कि पार्टी उम्मीदवारों के महत्वपूर्ण बातों को सीडी से हटा दिया गया है।

‘आप’ नेता ने मीडिया और प्रेस परिषद से स्टिंग ऑपरेशन को प्रसारित करने से पहले उसकी ठीक ढंग से जांच-पड़ताल करने की अपील की। यादव ने इस मामले में मीडिया से आप पार्टी के पक्ष को भी दिखाने का अनुरोध किया।

एक मीडिया पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन में आम आदमी पार्टी के नेताओं को बिना उचित प्रमाण के डोनेशन लेते हुए दिखाए जाने के बाद पार्टी ने उस स्टिंग ऑपरेशन को गलत करार देते हुए पोर्टल के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर करने का फैसला लिया।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि उसे एक व्यक्ति से एक मेसेज मिला है कि इस स्टिंग ऑपरेशन को करने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। मीडिया सरकार डॉट कॉम के सीईओ ने शुक्रवार को स्टिंग ऑपरेशन की सीडी चुनाव आयोग को सौंपते हुए कहा कि इस मामले में फैसला अब चुनाव से जुड़ी संस्था करेगी।

यह स्टिंग ऑपरेशन मीडिया सरकार डॉट कॉम ने गुरुवार को दिखाया। जिसमें आम आदमी पार्टी की साउथ दिल्ली की उम्मीदवार शाजिया इल्मी को बिना किसी छानबीन के चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डोनेशन लेते हुए दिखाया गया।

`आप` के सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण `आप` के उम्मीदवारों की छवि धूमिल करने के लिए मीडिया पोर्टल और उस मीडिया संस्थान के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे, जिसने इस फुटेज को दिखाया।
First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:04

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?