Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 20:57
गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी (आप) और खबरिया पोर्टल मीडिया सरकार ने इंदिरापुरम थाने में रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मीडिया सरकार ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें आप के कुछ उम्मीदवारों को कथित रूप ये गलत तरीके से धन स्वीकार करते दिखाया गया।
मीडिया सरकार के सीईओ अनुरंजन झा ने आप के खिलाफ लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि इसके कार्यकर्ता उन्हें धमकी दे रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा, ‘‘झा ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से आप के कार्यकर्ता उनके मोबाईल फोन पर धमकी दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा झा ने शिकायत में आरोप लगाए कि उन्हें एसएमएस से धमकी दी जा रही है और आप के कार्यकर्ता उनके खिलाफ गाली-गलौज की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।’’
आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी इंदिरापुरम थाने से संपर्क कर वेब पोर्टल के खिलाफ शिकायत दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कुमार ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि अनुरंजन झा उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रच रहे हैं।’’
डीएसपी ने कहा, ‘‘हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और आरोपों की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 20:57