शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों को लेकर `आप` ने मांगी माफी

शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों को लेकर `आप` ने मांगी माफीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी (आप) की चुनावी सभा में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को खुलेआम आपत्तिजनक शब्द कहने का मामला सामने आया है। हालांकि बाद में आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामल में माफी मांग ली गई। बाद में ‘आप’ और एमटीवी रोडीज के प्रस्तोता राजीव लक्ष्मण ने टिप्पणियों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

लक्ष्मण ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार शाजिया इल्मी के लिए प्रचार करते हुए कल एक जनसभा में शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर असभ्‍य भाषा का इस्तेमाल किया गया।

इस घटना के प्रकाश में आने पर आप पसोपेश में पड़ गई क्योंकि यह पार्टी साफ सुथरी राजनीति करने का दावा करती है। बाद में जारी किए गए माफीनामे में अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने कहा कि आप अपने नेताओं या सदस्यों द्वारा किसी भी असंसदीय भाषा को बढ़ावा नहीं देती है। लक्ष्मण को अपनी गलती का अहसास हो चुका है और अपनी टिप्पणियों के लिए उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आप का इन टिप्पणियों से कोई लेना देना नहीं और यह उनकी गलती थी।

आप ने कहा कि वह अपने सदस्यों या समर्थकों द्वारा किसी तरह की असभ्‍य भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ है।
First Published: Friday, November 15, 2013, 00:40

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?