हम अहिंसक जरूर हैं, लेकिन नपुंसक नहीं : कुमार विश्वास

हम अहिंसक जरूर हैं, लेकिन नपुंसक नहीं : कुमार विश्वासज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : स्टिंग ऑपरेशन में अपने नेताओं के दामन पर लग रहे दाग से आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने लगता है जैसे आपा खो दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयानों से पहले से ही काफी विवादों में घिरी पार्टी (आप) ने शनिवार को जंतर-मंतर पर एक म्यूज़िक कंसर्ट किया। इस लाइव कंसर्ट के दौरान मंच का संचालन करने वाले `आप` नेता कुमार विश्वास ने कहा कि साहित्य अकादमी और पद्मश्री पुरस्कारों को वह अपने जूते की नोक पर रखते हैं। इतना ही नहीं, इस आयोजन के दौरान मंच से गालियों की बौछार भी होती रही।

कुमार विश्वास ने कहा कि समय आने पर पता चल जाएगा कि इस स्टिंग के पीछे कौन है। आप नेता ने कहा कि हमें पुरस्कारों के लिए चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। साहित्य अकादमी और पद्म पुरस्कारों को हम अपने जूते की नोक पर रखते हैं। हम अहिंसक जरूर हैं, लेकिन नपुंसक नहीं है। हमें अन्ना ने टोपी पहना दी, अरविंद ने ईमानदारी से काम करने की जिम्मेदारी दे दी वरना सड़क की दूसरी तरफ हम देखे लेते कि तुममें कितना दम है।

स्टिंग ऑपरेशन करने वाली वेबसाइट पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, `राजनीतिक पार्टियों ने हमारे खिलाफ गधे लगा दिए थे, लेकिन हम घोड़े निकले। सारा कुछ कर लिया। स्टिंग भी दिखा दिया। लेकिन मिला क्या, बाबाजी का ठुल्लू?` वेबसाइट के मालिक के बारे में उन्होंने कहा कि ठीक ही हुआ, `हमारे यहां कहा जाता है कि दो पैसे की हांडी टूटी, लेकिन कुत्ते की जात पता चल गई।`

पैसे लेने और हवाई यात्रा के आरोप पर कुमार ने कहा, `तुम्हारे जीजाजी की तरह हमने खेत से पैसे नहीं उगाए हैं। मैंने मैडम के घटिया भाषणों की वर्तनी शुद्ध नहीं की है और न ही हम उस युवराज के पीछे लगे रहते हैं जो पोगो चैनल देखकर बोलता है। हमने 100 रुपये में कविता करने से सफर शुरू किया। देश ने हमें इज्जत दी है, लेकिन हमने उन्हें भी इज्जत दी जिनकी औकात ऑटोग्राफ लेने की नहीं थी। आज वही हमारा स्टिंग कर रहे हैं।`
हम अहिंसक जरूर हैं, लेकिन नपुंसक नहीं : कुमार विश्वास


इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने तो यह तक कह दिया कि अगर हमारे ऊपर ये स्टिंग इसी तरह से चलते रहे, तो हमें दिल्ली में 55 सीटें मिलेंगी। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी सलाह दे डाली और कहा कि दिल्ली भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो चुका है इसलिए वह दिल्ली में आकर अपना वक्त बर्बाद ना करें।

कंसर्ट के बाद पार्टी के एक अन्य नेता मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि आप के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन कराने पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके बाद हमारे पास कई एसएमएस आए। ज्यादातर में यही कहा गया था कि चिंता मत करना। कमीने अंतिम ताकत लगा रहे हैं। इस बार ये नहीं बचेंगे। सभी तिहाड़ जेल के अंदर होंगे।
First Published: Sunday, November 24, 2013, 11:14

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?