`आप` को दिल्ली में मिल सकती हैं 19 से 25 सीटें: ओपिनियन पोल

`आप` को दिल्ली में मिल सकती हैं 19 से 25 सीटें: ओपिनियन पोल नई दिल्ली : एक ओपियन पोल के अनुसार 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 19 से 25 सीटें मिल सकती हैं और सरकार बनाने में उसकी अहम भूमिका हो सकती है क्योंकि इस सर्वेक्षण में भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की संभावना जताई गई है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 से 25 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 22 से 28 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। यह सर्वेक्षण 16 से 24 अक्तूबर के बीच 28 विधानसभा क्षेत्रों में कराया गया जिसमें 2,507 मतदाताओं को शामिल किया गया।

ओपिनियन पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 27 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है जो 2008 में मिले मतों से 13.3 प्रतिशत कम है। भाजपा को 29 प्रतिशत मत मिलने की संभावना जतायी गयी है। आप को 28 प्रतिशत मत मिलने की बात की गयी है। चुनाव सर्वेक्षण में कहा गया है कि आप के अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं और 25 प्रतिशत लोगों ने उनका समर्थन किया जबकि 16 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को तरजीह दी। सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को ‘भ्रष्ट ’बताया जबकि एक प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि आप भी भ्रष्ट है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 09:21

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?