Last Updated: Monday, December 2, 2013, 23:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान में जहां अब 48 घंटे से कम समय बचा है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह अपनी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर नजर रखने के लिए स्पाईकैमरों का इस्तेमाल कर रही है।
‘आप’ के नेता कुमार विस्वास ने सोमवार को कहा, ‘हम स्पाईकैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा और कांग्रेस उनके बीच शराब न बांट सकें।’
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘हमने 2,000 खुफिया कैमरे खरीदे हैं और इन्हें झुग्यिों में लगाया गया है ताकि वर्षों से चले आ रहे पैसा और शराब बांटने के चलन को खत्म किया जा सके।’’
पहली बार चुनाव लड़ रही ‘आप’ पार्टी के बारे में माना जा रहा है कि वह इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों का खेल खराब करेगी। दिल्ली में आगामी चार दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
इसके पहले दिन में ‘आप’ नेता योगेंद्र यादव ने अपना चौथा सर्वे जारी किया। सर्वे में बताया गया कि ‘आप’ को 35.6 प्रतिशत वोट मिलेंगे और उसे 38 से 50 सीटें मिलने की संभावना है।
First Published: Monday, December 2, 2013, 21:49