Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 00:55
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक अनुमान के मुताबिक पांच बजे शाम में मतदान का निर्धारित समय खत्म होने के समय 1.7 लाख लोग कतार में खड़े थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने मतदान जारी रखने का फैसला किया।
चुनाव आयोग ने कहा कि ओखला निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर करीब साढे नौ बजे रात तक मतदान हुआ।
एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि शाम में 5 बजे तक 1. 72 लाख मतदाता कतार में खड़े थे। इसलिए हमने कतार में खड़े लोगों को मतदान के लिए अनुमति देने का फैसला किया चाहे यह देर शाम तक चलता रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 00:55