दिल्ली में पांच बजे शाम के बाद 1.72 लाख लोगों ने किया मतदान

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक अनुमान के मुताबिक पांच बजे शाम में मतदान का निर्धारित समय खत्म होने के समय 1.7 लाख लोग कतार में खड़े थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने मतदान जारी रखने का फैसला किया।

चुनाव आयोग ने कहा कि ओखला निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर करीब साढे नौ बजे रात तक मतदान हुआ।

एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि शाम में 5 बजे तक 1. 72 लाख मतदाता कतार में खड़े थे। इसलिए हमने कतार में खड़े लोगों को मतदान के लिए अनुमति देने का फैसला किया चाहे यह देर शाम तक चलता रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 00:55

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?