दिल्ली में फंस गया बहुमत का पेंच, क्या फिर से होंगे विधानसभा चुनाव?

दिल्ली में फंस गया बहुमत का पेंच, क्या फिर से होंगे विधानसभा चुनाव?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 2013 के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी का कमल पूर्ण बहुमत के साथ खिल गया लेकिन दिल्ली पर पेंच अटक गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है।

आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन ने बीजेपी के अरमानों पर पानी फेर दिया है। 28 सीटें हासिल करने के बाद आप ने साफ किया है कि वह न तो किसी पार्टी का समर्थन करेगी और न ही किसी से समर्थन लेगी।

बहुमत के आंकड़े से सिर्फ तीन सीट पीछे रह जाने के बाद रविवार देर रात बीजेपी ने भी सरकार बनाने का दावा न करने का फैसला किया है। बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी। अब ऐसे हालत में यह साफ हो गया है कि दिल्ली में दोबारा चुनाव होने तक दिल्ली में उप-राज्यपाल नजीब जंग सरकार चलाएंगे। फिलहाल यह बात कहीं से मुमकिन दिख नहीं रही है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना पाएगी।

गौर हो कि दिल्ली में बीजपी को 32 सीटें मिली जो बहुमत से तीन सीटें कम है। जबकि आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली। यह पार्टी भी बहुमत के आंकड़े से सात सीट दूर रह गई। दूसरी तरफ कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह हारीं और उसे सिर्फ 8 सीटे मिली है।

नतीजों के ऐलान के साथ ही नजीब जंग ने चौथी विधानसभा भंग कर दी। चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिए गए शीला दीक्षित के इस्तीफे को उप-राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।
First Published: Monday, December 9, 2013, 09:35

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?