Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 10:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्याही फेंकने वाले एक मोहरा है लेकिन इसके पीछे बीजेपी का दिमाग है। उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हुआ है और बीजेपी ने करवाया है। अरविंद ने कहा है कि वह शिकायत कर्ता के खिलाफ शिकायत वापस लेंगे।
गौर हो कि कल टीम केजरीवाल से जुड़े लोग जब पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक युवक अन्ना हजारे जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वहां आ पहुंचा। उसने टीम केजरीवाल पर काली स्याही फेंकी। साथ ही उसने अरविंद केजरीवाल पर अन्ना को धोखा देने का आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ गया कि कुछ देर के लिए टीम अन्ना को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकनी पड़ी।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 10:35