शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ेंगे केजरीवाल, नामांकन पत्र भरा

शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ेंगे केजरीवाल, नामांकन पत्र भरानई दिल्ली : आगामी 4 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दायर किया। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल का मुकाबला मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित और भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से होगा।

अपनी मां गीता, पिता गोविंद राम और पत्नी सुनीता के साथ जामनगर हाउस स्थित जिलाधिकारी कार्यालय जाकर केजरीवाल ने अपना नामांकन दायर किया। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यह चुनाव अपने लिए नहीं बल्कि आम आदमी के लिए लड़ रहा हूं। मैंने उनकी तरफ से अपना नामांकन दायर किया है। मैं नामांकन दायर करने के आखिरी दिन नामांकन दायर कर रहा हूं क्योंकि मैं मुख्यमंत्री द्वारा नामांकन दायर किए जाने का इंतजार कर रहा था। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहताथा।’

गुलाबी रंग की धारीदार कमीज और ग्रे पैंट पहनकर केजरीवाल सैकड़ों समर्थकों के साथ सुबह करीब 10:45 बजे अपने दफ्तर से रवाना हुए और करीब एक घंटे बाद निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। पार्टी में अपने साथी पंकज गुप्ता, संजय सिंह, गोपाल मोहन और रिषीकेश के साथ केजरीवाल निर्वाचन अधिकारी के कमरे में गए।

हलफनामे में संपत्ति की घोषणा और किसी आपराधिक मामले के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी पत्नी और उनकी खुद की संपत्ति संयुक्त तौर पर करीब दो करोड़ रुपए की है जिसमें गाजियाबाद के इंदिरापुरम में उनके नाम से एक जमीन है और उनकी पत्नी के नाम गुड़गांव में एक फ्लैट है।

केजरीवाल ने बताया कि उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। एक मामला शीला दीक्षित ने दर्ज कराया है जबकि दूसरा पवन खेरा ने दर्ज कराया है। दोनों मामलों में आरोप-पत्र दायर किए जा चुके हैं। उपरोक्त मामलों के अलावा कुछ मामले जनलोकपाल विधेयक के लिए अन्ना हजारे के आंदोलन और पिछले साल 16 दिसंबर को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी दर्ज कराए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ मामले चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से भी जुड़े हैं।

कल तक दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कुल 403 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। पुलिस ने केजरीवाल के माता-पिता को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी। केजरीवाल के माता-पिता ने उम्मीद जतायी कि उनका बेटा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगा। केजरीवाल की मां ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ‘आप’ 47 सीटें जीतेगी। हालांकि, केजरीवाल के पिता ने सीटों की संख्या को लेकर कोई अटकलें लगाने से इंकार किया।

केजरीवाल की मां ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह जीतेगा और उसकी पार्टी की सरकार बनेगी। यदि उसे और अन्ना हजारे को नेताओं ने धोखा नहीं दिया होता तो वह राजनीति में कदम रखता ही नहीं।’ केजरीवाल को दृढ़ इच्छाशक्ति वाला इंसान करार देते हुए उनके पिता ने कहा कि उनके बेटे का पूरा ध्यान देश की सेवा करने पर है।

यह पूछे जाने पर कि उनके बेटे को अन्ना और किरण बेदी से चुनाव के वक्त समर्थन नहीं मिल रहा, इस पर केजरीवाल के पिता, ‘उनका कहना है कि वे राजनीति में नहीं पड़ेंगे क्योंकि यह बड़ी दलदली होती है पर अरविंद ने इसमें यह कहते हुए कदम रखा कि वह अपनी आस्तीन ऊपर कर लेगा और इसकी सफाई के लिए ‘झाड़ू’ उठाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 18:21

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?