Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:58

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनके पास 93 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति और 23,550 रुपए के बिजली के बिलों की देनदारी है। बिजली के इन बिलों का भुगतान नहीं किया गया है।
केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपने शपथपत्र में घोषणा की कि उनके पास नकद राशि और बैंक में जमा राशि समेत 1.6 लाख रुपए की चल संपत्ति है। उनके पास अचल संपत्ति के रूप में उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के इंद्रापुरम में जमीन और हरियाणा में करनाल जिले के शिवानी गांव में पैतृक कृषि भूमि है।
केजरीवाल की वर्ष 2012-13 में आय मात्र 2.05 लाख रुपए थी जबकि उनकी पत्नी सुनीता की आय 9.8 लाख रुपए थी। सुनीता के नाम गुड़गाव में एक करोड़ रुपए का फ्लैट और 16.8 लाख रुपए की चल संपत्ति है। सुनीता के पास 30 लाख रपए के आवास ऋण और रिश्तेदारों के 11 लाख रुपए के कर्ज की देनदारी है। पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे केजरीवाल के साथी मनीष सिसोदिया के पास 16 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:57