केजरीवाल ने शीला को सार्वजनिक बहस का दिया आमंत्रण

केजरीवाल ने शीला को सार्वजनिक बहस का दिया आमंत्रणनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को औपचारिक रूप से सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया जिसमें लोग भी हिस्सा लें और सीधे प्रश्न पूछ सकें।

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हालांकि पूर्व में सार्वजनिक बहस की उनकी पेशकश को ठुकरा दिया था, इसलिए कुछ संपादकों की सलाह पर उन्होंने शीला दीक्षित को औपचारिक रूप से आमंत्रित करने का निर्णय किया।

शीला दीक्षित को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं क्योंकि कुछ संपादकों ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं आपको औपचारिक रूप से आमंत्रित कर सकूं। मैं आपको औपचारिक रूप से आमंत्रित कर रहा हूं और अगर आपको सही लगता है कि तब हम भाजपा की ओर से डा. हाषर्वर्धन को भी हिस्सा लेने के लिए बुला सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 13:21

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?