Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 11:25

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से आगे है। हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा, कांग्रेस और आप दोनों से कहीं आगे है। यह कांग्रेस और आप है जो दूसरे स्थान के लिए लड़ रही है। कोई हमारे वोट बैंक में सेंध नहीं ला सकता। उन्होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की।
हर्षवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे जनजातीय बहुल इलाके में अगर 74.77 फीसदी मतदान हो सकता है, तब दिल्ली में 80 फीसदी मतदान क्यों नहीं हो सकता? जबकि यहां सभी लोग साक्षर हैं। दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया बुधवार सुबह शुरू हुई। विधानसभा के 70 सीटों के लिए कराए जा रहे मतदान में 810 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा। राज्य के 1.19 करोड़ से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 11:25