Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 09:55
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का बुधवार को ऐलान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. हर्षवर्धन के नाम पर मुहर लग सकती है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को 11 बजे बीजेपी संसदीय कमेटी की बैठक होगी, जिसमें दिल्ली के सीएम कैंडिडेट का ऐलान हो सकता है।
गौर हो कि पार्टी अध्यक्ष विजय गोयल की पार्टी छोड़ने की धमकी और अंदरुनी खींचतान के बावजूद हर्षवर्धन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हालांकि, गोयल ने बीते दिनों कहा था कि मैं किसी भी पद का उम्मीदवार नहीं हूं। जानकारी के अनुसार, विजय गोयल को पार्टी के अंदर मना लिया गया है।
गौरतलब हो कि दिल्ली भाजपा के प्रमुख विजय गोयल ने भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी और तब से बीजेपी में अंदरूनी कलह शुरू हो गयी थी।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि, हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया जा चुका है। बीजेपी की की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को यहां हुई बैठक के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी जिसमें हर्षवर्धन के नाम पर सहमति बनी।
ऐसा माना जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, जेटली और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं।
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 09:55