`केजरीवाल 3 विधानसभा सीटों से मतदाता के तौर पर पंजीकृत`

नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई ने आज निर्वाचन आयोग से संपर्क कर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल तीन अलग-अलग विधानसभा सीटों में मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं। इनमें से दो सीटें दिल्ली में और एक उत्तर प्रदेश में हैं।

भाजपा के प्रवक्ता ने बताया हमें पता चला है कि केजरीवाल का नाम तीन जगहों, दिल्ली में सीमापुरी और नई दिल्ली विधानसभा सीटों पर तथा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर मतदाता के तौर पर पंजीकृत है। उन्होंने बताया, इससे भी बड़ी बात यह है कि साहिबाबाद और सीमापुरी के आईडी कार्ड के नंबर एक ही हैं जो कि संभव नहीं है। हमने शुक्रवार की शाम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आयोग को शायद सोमवार को शिकायत मिल सकती है। संपर्क करने पर आम आदमी पार्टी ने बताया कि पते में परिवर्तन के बारे में उसने चुनाव आयोग को पहले ही सूचना दे दी थी और अब इस बारे में फैसला आयोग को करना है।

पार्टी के अनुसार, सबसे पहले केजरीवाल को गाजियाबाद से दिल्ली में सुंदर नगर के पते पर स्थानांतरित किया गया मतदाता पहचान पत्र मिला। बाद में तय किया गया कि केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने अपने मकान का पता बदलवा कर सेंट्रल दिल्ली में हनुमान रोड वाला कराया। पार्टी ने कहा हमने अपना काम कर दिया और फार्म भर दिया। अब फैसला चुनाव आयोग को करना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 23:50

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?