Last Updated: Monday, November 18, 2013, 21:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में सोमवार शाम को काफी हंगामा हुआ। कथित अन्ना समर्थकों ने केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा किया। अन्ना के कथित समर्थकों ने केजरीवाल पर स्याही भी फेंकी।
पुलिस एक समर्थक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बयान में एकरूपता नहीं है। आखिर में वह व्यक्ति का संबंध किससे है यह जानने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
खबर है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आप पार्टी को पत्र लिखकर कुछ सवाल पूछे हैं। अन्ना हजारे जानना चाहते हैं कि दिल्ली विस चुनाव में आप पार्टी कहीं उनके नाम का इस्तेमाल तो नहीं कर रही है।
बताया जाता है कि अन्ना ने जन लोकपाल आंदोलन के दौरान इकट्ठा हुए धन के बारे में भी पूछा है। अन्ना जानना चाहते हैं कि आंदोलन के दौरान एकत्र धन का इस्तेमाल आप पार्टी अपने चुनाव प्रचार के लिए तो नहीं कर रही है। इसके अलावा वह यह भी जानना चाहते हैं कि आप किस आधार पर यह कह रही है कि सत्ता में आने पर वह अन्ना हजारे का जन लोकपाल विधेयक पारित करेगी।
गौरतलब है कि केजरीवाल की आप पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। चुनाव को लेकर ही केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे थे, तभी हंगामा शुरू हो गया।
First Published: Monday, November 18, 2013, 18:04