कांग्रेस-`आप` मिलकर बनाए सरकार, बीजेपी विपक्ष में बैठने को तैयार : हर्षवर्धन

कांग्रेस-`आप` मिलकर बनाए सरकार, बीजेपी विपक्ष में बैठने को तैयार :   हर्षवर्धनज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और दिल्ली में सीएम पद के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाए तो इसका स्वागत है। हर्षवर्धन ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार गठन को लेकर किसी भी तरह का गठजोड़ नहीं करेगी और वह विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार है। दिल्ली में सरकार गठन को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने से कोई भी पार्टी सरकार बना पाने में समर्थ नहीं है और ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में दोबारा चुनाव हो सकते हैं।

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) में `पहले आप, पहले आप` का सिलसिला जारी है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह सरकार बनाने की पहल नहीं करने जा रही। दिल्ली में अबतक सरकार बनने पर सस्पेंस है लिहाजा अब माना जा रहा है कि दिल्ली में दोबारा चुनाव हो सकते हैं।

सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा को 31 सीट पर जीत मिली जबकि उसकी सहयोगी अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस आठ पर सिमट गयी। एक सीट जदयू के खाते में गयी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 11:53

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?