Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 20:59
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण ने मंगलवार को कहा कि कुछ राजनीतिक दल एवं कुछ मीडिया समूह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
प्रशांत भूषण ने यहां पत्रकारों से कहा, "एक मीडिया संस्थान से किसी राजू पारेलेकर नामक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक चार और सीडी जारी किए जाएंगे, जो `आप` की छवि पूरी तरह खराब कर देंगे।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:59