Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 23:26
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : लोगों की नजरें जहां इस बात पर लगी हुई हैं कि दिल्ली विस चुनाव में आम आदमी पार्टी ‘आप’ क्या प्रभाव डालती है। वहीं, ‘आप’ पार्टी की नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवासियों से ‘भारत को अखंड एवं बेहतर’ बनाने के लिए ‘आप’ को वोट देने की अपील की।
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केजरीवाल ने कहा, ‘यह चुनाव हर उस व्यक्ति के लिए है जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहता है।’
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गत 2 अक्टूबर 2012 को जब पार्टी का गठन हुआ था तो हमने कहा था कि अगला चुनाव सामान्य चुनाव नहीं होगा...यह एक आंदोलन बन जाएगा। यह चुनाव एक व्यापक बदलाव लाएगा।’
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चार दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में करीब एक करोड़ 20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 23:26