Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 15:33

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्लीवासियों को लुभाने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सस्ती बिजली और सस्ती सब्जी देने का वादा किया है। मंगलवार को जारी भाजपा के घोषणापत्र में महंगाई का मुद्दा उठाते हुए बिजली दरों में 30 फीसदी की कमी और प्याज और टमाटर के दाम 30 दिनों में कम करने तथा हर परिवार को नौ से 12 सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
दिल्लीवासियों द्वारा ऑनलाइन दिए गए अनेक सुझावों के आधार पर बनाए गए भाजपा के इस घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, मोनो-रेल, सभी नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा कराने, अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने जैसे अन्य वादे भी किए गए हैं।
घोषणापत्र जारी होने के बाद दिल्ली भाजापा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि बिजली दर, घोषणापत्र का महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम लोगों को कांग्रेस के बुरे प्रशासन से आजादी दिलाएंगे। भाजपा ने मदरसा बोर्ड और लाल डोरा इलाके का विस्तार करने का आश्वासन भी दिया।
घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन, पार्टी नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, विजेंदर गुप्ता विजय मल्होत्रा और विजय जॉली भी मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 15:33