Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 15:55

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने के कयासों के बीच भाजपा ने आज कहा कि इस पद के लिए अभी किसी का भी चयन नहीं किया गया है और इस मामले पर कोई भी फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। मालूम हो कि इसके लिए आगामी रविवार 20 अक्टूबर को पार्टी के चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के लिए भाजपा के सीएम प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली चुनाव के पार्टी प्रभारी नितिन गडकरी ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उतारने के लिए भाजपा ने किसी भी नेता का चयन अभी नहीं किया है। इस संदर्भ में संसदीय बोर्ड द्वारा ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।’ गडकरी का यह बयान इन कयासों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के लिए अपनी पसंद सिर्फ पूर्व मंत्री वर्धन तक ही सीमित रखी है। वर्धन की छवि काफी साफ सुथरी है और दिल्ली पार्टी के समर्थकों के बीच उनकी स्वीकार्यता काफी व्यापक है।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष शहर में भाजपा के प्रमुख विजय गोयल के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की है।
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 15:55