Last Updated: Friday, October 25, 2013, 23:29
नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव आयोग ने अपने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज शहर के विभिन्न हिस्सों में मोमबत्ती मार्च निकाला और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। गायिका शिवानी कश्यप ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराने के लिए पीतमपुरा के दिल्ली हाट में संगीत कार्यक्रम पेश किया।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में शाम को मोमबत्ती मार्च निकाला गया। महिलाओं ने उसमें हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि वे आगामी चुनाव में मतदान करेंगी। यह मार्च जनकपुरी में पंखा रोड से शुरू हुआ और द्वारका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरा। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान आयोग के मुख्य लक्ष्यों में एक है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 23:29