दिल्ली चुनाव : काले धन पर लगाम के लिए शहर के हवाई अड्डों पर रहेगी नजर

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव तक काले धन के प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए शहर के हवाई अड्डों पर निगरानी रखेगा।

चुनाव आयोग ने नागर विमानन एजेंसियों को राजनीतिक दलों द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर विमानों और उनकी आवाजाही कार्यक्रमों के बारे में उसे सूचित करने का भी निर्देश दिया।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसी प्रवर्तन एजेंसियां हवाई अड्डे पर दस लाख रपए से अधिक की नकदी या एक किलोग्राम से अधिक बुलियन की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखेंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:09

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?