Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 17:09
नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव तक काले धन के प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए शहर के हवाई अड्डों पर निगरानी रखेगा।
चुनाव आयोग ने नागर विमानन एजेंसियों को राजनीतिक दलों द्वारा किराए पर लिए गए चार्टर विमानों और उनकी आवाजाही कार्यक्रमों के बारे में उसे सूचित करने का भी निर्देश दिया।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जैसी प्रवर्तन एजेंसियां हवाई अड्डे पर दस लाख रपए से अधिक की नकदी या एक किलोग्राम से अधिक बुलियन की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखेंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:09