Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 20:04
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कुल 810 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने गुरुवार को कहा कि 90 उम्मीदवारों द्वारा कल अपने नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब 810 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चार नवम्बर को है।
19 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 900 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को स्वीकार कर लिया गया था। 210 नमांकन रद्द कर दिये गये थे। चुनाव लड़ रहे 810 उम्मीदवारों में से कांग्रेस के 70, आप के 70, बसपा के 69, भाजपा के 66, भाकपा के 10, एनसीपी के नौ और माकपा के सात उम्मीदवार शामिल हैं । सर्वाधिक 23 उम्मीदवार बुराड़ी में मैदान में हैं उसके बाद मटिया महल और मटियाला का नम्बर है जहां 19 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं जबकि पटेल नगर में सबसे कम 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
विजय देव ने बताया कि 2008 कि विधानसभा चुनाव में 1134 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे इनमें से 194 नामांकन रद्द कर दिये गये और 65 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिये थे और कुल 875 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। 2003 के चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या 817 थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 20:04