दिल्‍ली चुनाव: कई जगहों से शराब और 26 लाख नकद जब्त

नई दिल्ली : बुधवार यानी आज होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों से 66 कार्टन शराब और 26 लाख रूपए नकद जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि दो घटनाएं उत्तर दिल्ली के सराय रोहिल्ला में सामने आईं जबकि पूर्व जिले से तीन मामले सामने आए। पहली घटना के तहत पुलिस को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि आनंद पर्वत इलाके के एक फ्लैट में शराब रखी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 43 कार्टन शराब जब्त किए। सोमवार की ही रात पुलिस ने दयाबस्ती इलाके से करीब 60 लीटर शराब जब्त की। पूर्व दिल्ली के कल्याणपुरी और न्यू अशोक नगर इलाके से तीन घटनाएं सामने आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 00:21

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?