Last Updated: Monday, November 25, 2013, 19:55
नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दूरसंचार विभाग ने मोबाइल कंपनियों से राजनीतिक प्रवृत्ति वाले थोक एसएमएस के संबंध में जानकारी मांगी है। विभाग ने कंपनियों से कहा है कि वे बड़ी संख्या या थोक में सिम कार्ड खरीदे जाने पर कड़ी निगरानी रखें। इसके साथ ही विभाग ने दो दिसंबर को शाम पांच बजे से चार दिसंबर को शाम पांच बजे तक दिल्ली में थोक में एसएमएस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को कहा है। दिल्ली में मतदान चार दिसंबर को होना है।
विभाग के सूत्रों ने कहा, चुनाव आयोग के निर्देश पर ही हमने सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को पत्र भेजा है कि वे दिशा निर्देशों का पालन करें। सूत्रों ने कहा, सभी मोबाइल सेवा कंपनियों को अभियान अवधि में भेजे गए राजनीतिक प्रवृत्ति वाले थोक एसएसएम (100 से अधिक एसएमएस) के बारे में जानकारी देनी होगी। विभाग ने सभी कंपनियों से कहा है कि वे इस बारे में निर्देश उन तीसरे पक्षों को भी उपलब्ध कराएं जो थोक एसएमएस की बुकिंग कर रहे हैं।
कंपनियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि आचार संहिता या निर्वाचन कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला कोई आपत्तियोग्य एसएमएस नहीं भेजा जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 19:55