दिल्‍ली एक्जिट पोल: बीजेपी सबसे आगे; कांग्रेस को काफी नुकसान, आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर

दिल्‍ली एक्जिट पोल: बीजेपी सबसे आगे; कांग्रेस को काफी नुकसान, आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतरज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए बुधवार को तकरीबन 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया और मतदान शांतिपूर्ण रहा। बुधवार को कुछ एक्जिट पोल के अनुसार, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ऊपर बढ़त मिलती नजर आ रही है।

सी-वोटर के एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बीजेपी को 29 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 21, आम आदमी पार्टी (आप) को 16 और अन्‍य को चार सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी न्‍यूज-नीलसन सर्वे के अनुसार, दिल्‍ली में बीजेपी को 32 सीटें मिलने की उम्‍मीद है, कांग्रेस को 18 और आम आदमी पार्टी को 18 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्‍य दलों की झोली में दो सीटें जा सकती हैं।

टाइम्‍स नाऊ और सी वोटर के सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को इस चुनाव में 21 सीटें, बीजेपी को 29 और आम आदमी पार्टी को 16 तथा अन्‍य दलों को चार सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे और ओआरजी के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को इस चुनाव में अच्‍छी बढ़त मिलने का अनुमान है। सर्वे के नतीजों के अनुसार, कांग्रेस को 21 सीटें, बीजेपी को 41, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 6 और अन्‍य को 3 सीटें मिल सकती हैं।

गौर हो कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार शाम पांच बजे संपन्‍ना हो गया। पोलिंग आज सुबह आठ बजे 70 सीटों पर शुरू हुई थी। इस चुनाव में 810 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। 11.9 मिलियन से अधिक वोटर इन उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 19:40

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?