Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 19:59
नई दिल्ली : दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर आज हुए पुनर्मतदान में 53 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और प्रक्रियागत चूक की वजह से कल चुनाव आयोग ने इलाके में पुनर्मतदान की घोषणा की थी, जिसके बाद आज सराय काले खां में एमसीडी के प्राथमिक स्कूल स्थित निर्वाचन केंद्र संख्या 42 पर 813 पंजीकृत मतदाताओं में 438 लोगों ने आज दोबारा अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इससे पहले चार दिसंबर को इस मतदान केंद्र पर 397 लोगों ने मतदान किया था। आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 269 पुरुषों और 168 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ए अभयंकर ने कहा कि इलाके में लाउड स्पीकरों, एसएमएस और फोन के जरिए निवासियों को पुनर्मतदान के बारे में अवगत कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 19:59