Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 00:36
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने एक मीडिया पोर्टल से एक सीडी मिलने के बाद उसके स्टिंग ऑपरेशन की जांच शुरू कर दी है जिसमें शाजिया इल्मी जैसी आम आदमी पार्टी के नेताओं को अवैध तरीके से धन जुटाते हुए दिखाया गया है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को योगेंद्र यादव एवं अन्य पार्टी नेताओं के साथ आज मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत से एवं चुनाव आयुक्तों से मिले। उन्होंने यह कहते हुए उनसे इस सीडी के वितरण पर रोक लगाने की मांग की कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने कहा कि हमें मीडिया पोर्टल ‘मीडिया सरकार’ से सीडी मिली और हमने उसका विश्लेषण शुरू कर दिया, तद्नुसार कार्रवाई की जाएगी। मीडिया सरकार ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस सीडी की प्रति सौंपी। आप नेताओं ने चुनाव आयोग से स्टिंग की असंपादित सीडी पर गौर करने का अनुरोध किया है और कहा है कि यह पार्टी एवं उसके नेताओं की छवि धूमिल करने का सोची समझी कोशिश है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 00:36