Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 23:12

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में मुस्लिमों से धर्म के नाम पर वोट देने की अपील करके आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का नोटिस जारी किया।
आयोग ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए 25 नवंबर सुबह 11 बजे तक का समय देकर पूछा कि आचार संहिता के पहली नजर में उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू क्यों नहीं की जाए। नोटिस में कहा गया कि आयोग को पहली नजर में लगता है कि (मुस्लिमों से वोट मांगने वाले) पर्चे बांटकर आपने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
नोटिस में कहा गया कि आपको (केजरीवाल) 25 नवंबर को सुबह 11 बजे तक यह स्पष्ट करने के लिए बुलाया जाता है कि कथित उल्लंघन के लिए आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू क्यों नहीं की जाए। आयोग ने कहा कि अगर केजरीवाल समयसीमा तक अपना जवाब नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आयोग ने यह नोटिस जारी किया है। हरीश ने केजरीवाल द्वारा मुस्लिम मतदाताओं से अपील वाले पर्चे बांटे जाने पर आपत्ति जताई।
आयोग ने इन पचरें के आपत्तिजनक भाग का जिक्र नोटिस में भी किया है जिसमें आप ने कथित रूप से कहा कि दिल्ली के मुस्लिमों को आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 23:12