Last Updated: Friday, November 22, 2013, 10:16
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ कथित तौर पर वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।
पुलिस ने कहा कि करीब 250 लोगों ने पूर्वी दिल्ली में फर्श बाजार थाने के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद आईपीसी की धारा 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने आरोप लगाया कि विश्वास ने एक जनसभा में वाल्मीकि को डाकू कहा था जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 10:16