Last Updated: Monday, December 2, 2013, 10:18
नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में आज जिस जगह रैली की वहां पिछले 17 नवंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रैली को संबोधित किया था । हालांकि, दोनों रैलियों का फर्क यह था कि मोदी की रैली में काफी बड़ी तादाद में लोग आए जबकि राहुल की रैली में लोगों की मौजूदगी अपेक्षा से कम थी । अहम बात यह है कि दोनों नेताओं की रैली रविवार के दिन ही आयोजित की गयी थी ।
आगामी 4 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने दिल्ली में अपनी आखिरी रैली की । करीब 35 मिनट के मोदी के संबोधन के दौरान रैली में आए लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे थे ।
लोगों की उत्सुकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं पार्टी के दिल्ली प्रभारी नितिन गडकरी ने अपना भाषण समाप्त करने में थोड़ा लंबा वक्त लिया तो वहां मौजूद लोग बेचैन हो उठे । भीड़ की मांग पर गडकरी को अपना भाषण थोड़ा पहले ही खत्म करना पड़ा ।
जिस जगह आज मोदी ने रैली की वहीं राहुल ने 17 नवंबर को रैली की थी । रैली के स्थान की क्षमता करीब 12,000 लोगों की थी जबकि राहुल की रैली में 6,000 से कुछ ही ज्यादा लोग आए थे । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 08:32