Last Updated: Monday, October 21, 2013, 09:54

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर दिल्ली भाजपा में मतभेद की खबरों के बीच पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने मीडिया पर झूठी खबरें दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि नेताओं में कोई टकराव नहीं है।
यहां एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि विजय गोयल यहां आने के लिए चुनाव समिति की बैठक से निकल गए, लेकिन मीडिया ने कहा कि वह गुस्से से बैठक से चले गए। अब मैं और हषर्वर्धनजी बैठक से यहां आए हैं, इस पर क्या आप यह कहेंगे कि हम भी नाराज हैं। कृपया, झूठी खबरें मत दिखाइए।
उन्होंने दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में मीडिया से कहा कि हमारे बारे में भूल जाइए, कम से कम अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 09:54