Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 15:39

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बुधवार को यहां कहा कि उन्होंने कभी भी अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट नहीं कहा। अन्ना ने संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच लड़ाई चल रही है तो यह गलत है। मैंने कभी नहीं कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं।
इसके एक दिन पहले अन्ना और केजरीवाल के बीच, इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान जमा हुए चंदे को लेकर वाकयुद्ध भड़क उठा था। अन्ना ने कहा कि मैं हमेशा पैसे से दूर रहा हूं। मैंने सिर्फ यह कहा था कि आंदोलन के दौरान कई करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे, लेकिन मैंने उसमें से कभी भी पांच रुपये नहीं लिए। लेकिन मैंने यह नहीं कहा कि सारा पैसा अरविंद केजरीवाल ने ले लिया। यह कोई आरोप नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को टीवी चैनलों पर प्रसारित हुए एक वीडियो में दिखाया गया कि अन्ना हजारे अपने विश्वासपात्रों से कह रहे हैं कि आंदोलन के दौरान मेरे नाम पर अरबों रुपये इकट्ठा हुए थे। मैंने पांच रुपये भी नहीं लिए। अन्ना ने कहा कि जो फूटेज दिखाया जा रहा है, वह बहुत पुराना है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी चिंता का मुद्दा यह है कि आम आदमी पार्टी (आप) उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चिंता का मौजूदा मुद्दा उनके द्वारा मेरे नाम पर बेचे गए सिम कार्ड हैं। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। अन्ना ने कहा कि किसी ने सिम कार्ड बिक्री के संबंध में किसी अदालत में कोई याचिका दायर की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 11:51