Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 12:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और समाजसेवी अन्ना हजारे के बीच चिट्ठी से शुरू हुई बात मंगलवार को सार्वजनिक बयानबाजी तक जा पहुंची गई। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अन्ना हजारे के करीबी लोग उनसे उनकी बात नहीं कराते हैं। दूसरी तरफ अन्ना ने कहा है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है और वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। अन्ना ने कहा कि मैं बात करने को तैयार तो फिर भला अरविंद को कौन रोक सकता है।
इससे पहले अन्ना हजारे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल से अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें केजरीवाल के चरित्र को लेकर आज भी कोई शक नहीं है।
हालांकि अन्ना ने कहा कि सिम कार्ड से उनका कोई ताल्लुक नहीं फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह 29 दिसंबर को अन्ना का लोकपाल पारित कराने की बात करते हैं। वह मेरे नाम का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं और लोकपाल को दिल्ली में कैसे लागू कर सकते हैं?
अन्ना ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जनलोकपाल आंदोलन के दौरान जमा पैसे का इस्तेमाल अपनी पार्टी के प्रचार के लिए किया। केजरीवाल ने इस पत्र का जवाब देते हुए कहा कि हम आंदोलन का पैसा चुनाव के लिए इस्तेमाल कर ही नहीं सकते। यह कानून का उल्लंघन होगा।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 12:48