अन्ना हजारे मुझ पर आरोप लगाएंगे तो दुख होगा: केजरीवाल

अन्ना हजारे मुझ पर आरोप लगाएंगे तो दुख होगा: केजरीवालनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात से इंकार किया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अन्ना हजारे के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्ना को बरगलाने की साजिश चल रही है। केजरीवाल ने कहा कि अन्ना ने कल (मंगलवार) कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें ऐसे पोस्टर दिखाए, जिसपर उनकी तस्वीर है और उसे आप इस्तेमाल कर रही है। हमने अन्ना को बताया कि पोस्टर असली नहीं था। केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब है कि फर्जी पोस्टर छापे गए। अन्ना को हमारे खिलाफ भड़काने की साजिश है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप अपने चुनाव प्रचार के दौरान अन्ना का नाम नहीं ले रही है।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि जब मैं कहता हूं कि अन्ना हजारे ने जनलोकपाल के लिए अनशन किया तो यह एक ऐतिहासिक सच्चाई है। जनता जनलोकपाल नहीं समझती, इसलिए मैं कहता हूं कि अन्ना का लोकपाल विधेयक। मैं हमेशा कहता हूं कि यह अन्ना की पार्टी नहीं है। यदि इसपर भी उन्हें आपत्ति है, तो मैं 'अन्ना का लोकपाल' शब्द का भी प्रयोग नहीं करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि आप को कई निहित स्वार्थी लोग निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी ताकतवर लोगों को चुनौती दी है। यहां कई सारे निहित स्वार्थी लोग हैं जो हमें बदनाम करने में जुटे हुए हैं। दो-तीन दिनों में और ऐसे लोग सामने आएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि मनीष (सिसोदिया), प्रशांत (भूषण) सभी को निशाना बनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मैंने अपने जीवन में ईमानदारी कमाई है और जब मेरे गुरु मेरे ऊपर सवाल उठाते हैं तो मुझे दुख होता है। यदि कोई गड़बड़ी हुई है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अन्ना से बात करेंगे, केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बात नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्ना से मैं कैसे बात करूं, कोई उन्हें फोन ही नहीं देता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 12:20

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?