केजरीवाल ने युवा विधायक धर्मेंद्र कोली की खिंचाई की

केजरीवाल ने युवा विधायक धर्मेंद्र कोली की खिंचाई कीनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के युवा विधायक धर्मेद्र कोली की मंगलवार को खिंचाई की। कोली ने पराजित कांग्रेसी विधायक के आवास के बाहर से विजय जुलूस निकाला था।

केजरीवाल ने कहा कि कोली (धर्मेद्र सिंह) ने जो कुछ किया वह पूरी तरह गलत है। सीमापुरी इलाके में पराजित वीर सिंह धींगान के आवास के बाहर नाचना और पटाखे छोड़ना सही नहीं था। धींगान की पत्नी ने अरोप लगाया है कि उनके घर पर धावा बोलकर कोली ने छेड़खानी की। केजरीवाल ने इससे इंकार किया कि कोली ने महिला के साथ छेड़खानी की और कहा कि आरोप पूरी तरह गलत हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम कोली को चेतावनी देंगे कि वह ऐसी राजनीति न करें। लेकिन उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, पूरी तरह गलत हैं। केजरीवाल ने कोली को अपनी बहन संतोष कोली से सीख लेने को कहा, जो आप की प्रबल समर्थक थी और एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।




First Published: Tuesday, December 10, 2013, 19:11

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?