Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 09:29
नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के मतदाताओं से जुड़ने के लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के ‘घर-घर जाकर प्रचार अभियान’ के तहत पदयात्रा करते हुए मटिया महल, बल्लीमारान और चांदनी चौक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल मटिया महल से आप प्रत्याशी शकील अंजुम, बल्लीमारान से प्रत्याशी - फरहान अंजुम और चांदनी चौक से प्रत्याशी - विक्रम बधवार के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली पदयात्रा में उन्होंने इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना।
प्रवक्ता ने कहा, लोग प्राय: नेताओं पर आरोप लगाते हैं कि वे जमीनी तौर पर लोगों से जुड़े नहीं होते। लेकिन देश की राजनीति को बदलने के अपने वादे को पूरा करते हुए आप ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके समाधान तलाशने की कोशिश की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 09:27