Last Updated: Monday, November 4, 2013, 20:32
नई दिल्ली : दिल्ली के विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का कोई असर नहीं होने संबंधी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दावे को खारिज करते हुए भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी के विपरीत गुजरात के नेता काफी लोकप्रिय हैं और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर से आकर्षित कर रहे हैं।
वर्धन ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले यहां कई रैलियां करेंगे ताकि कांग्रेस सरकार के 15 साल के ‘‘कुशासन’’ को हटाने में पार्टी को मदद मिल सके।
राहुल गांधी और मोदी की रैलियों की तुलना करते हुए वर्धन ने कहा कि राहुल अपनी रैली में कुछ हजारों लोगों को ही आकर्षित कर सके जबकि मोदी की रैली में लाखों लोगों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी नगर में कुछ और रैलियां करेंगे। वह काफी लोकप्रिय हैं। वह देश के भविष्य के प्रधानमंत्री हैं। अन्य पार्टियों के साथ ही सभी कांग्रेसजन व्यापक रूप से निराश हैं। वे लोग लंबे समय से बिना किसी नतीजे के मोदी को निशाना बनाते रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 4, 2013, 20:32