Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 10:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली द्वारका के सेक्टर-14 स्थित डीडीए ग्राउंड में होगी। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे।
पीएम उम्मीदवार बनने के बाद दिल्ली में मोदी की यह दूसरी रैली है। रैली में पश्चिमी दिल्ली की 10 और दक्षिणी दिल्ली की 2 विधानसभा सीटों को कवर करने का दावा किया जा रहा है। रैली के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। मोदी पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गुजरात पुलिस, आरएसी और दूसरी एजेंसियां भी सुरक्षा में तैनात हैं।
मोदी 30 नवंबर और एक दिसंबर को भी राजधानी में रैलियां करेंगे। 4 दिसंबर को यहां मतदान होना है। 30 नवंबर को पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और चांदनी चौक में तथा एक दिसंबर को अंबेडकरनगर में मोदी की रैलियां होंगी।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 10:19