दिल्‍ली : अमीर उम्मीदवारों पर निर्वाचन आयोग की नजर

दिल्‍ली : अमीर उम्मीदवारों पर निर्वाचन आयोग की नजरनई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में धनी उम्मीदवारों पर कड़ी नजर रखे हुए है। यदि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान 14 लाख रुपये से अधिक की रकम खर्च की तो उन्हें चुनाव के आयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि धनी उम्मीदवार कुछ दूसरे उपायों से धन सीमा पार करने का प्रयास कर सकते हैं।

दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत इस बार दिल्ली निर्वाचन आयोग ने बेहतरीन निरीक्षण दल बनाया है जो धनी उम्मीदवारों के ऊपर नजर रखे हुए है कि कहीं वे अधिक पैसा तो खर्च नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग की तय सीमा से अधिक धन खर्चने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। विशेष रूप से अमीर उम्मीदवारों के ऊपर आयोग की विशेष नजर है।

स्वतंत्र चुनाव निगरानी संस्था, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार दिल्ली के कम से कम एक-तिहाई से अधिक उम्मीदवार लखपति हैं और सबसे धनी उम्मीदवार की संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक है। संस्था ने दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरे 800 से अधिक उम्मीदवारों की जांच की है और पाया है कि इनमें से कम से कम 33 प्रतिशत अपनी आय को करोड़ों में गिनते हैं। पिछले चुनाव के औसत 1.77 करोड़ रुपये की संपत्ति से बढ़कर इस बार दिल्ली के उम्मीदवारों की औसत आय 3.43 करोड़ रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 22:39

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?