Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 22:40
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए जनादेश से त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई है, लेकिन मंगलवार को किए गए एक तीव्र सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली की जनता चाहती है कि आम आदमी पार्टी (आप) ही सरकार बनाए।
एक न्यूज चैनल-आईपीएसओएस द्वारा 600 व्यक्तियों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 66 फीसदी लोग चाहते हैं कि `आप` दिल्ली की सत्ता में आए। `आप` को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 28 सीटों पर जीत मिली है। सर्वेक्षण के अनुसार, 29 फीसदी लोगों का मानना है कि 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार बनानी चाहिए।
भाजपा और `आप` के गठबंधन वाली सरकार के प्रस्ताव को 60 फीसदी लोगों ने नकार दिया, जबकि 83 फीसदी लोगों का मत है कि `आप` को कांग्रेस एवं अन्य विधायकों के सहयोग से सरकार बना लेनी चाहिए। हालांकि 64 फीसदी दिल्लीवासी राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा चुनाव कराने के पक्ष में हैं, क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। मंगलवार को दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से 25 पर यह सर्वेक्षण किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 22:40