Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 09:20
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव में महज दो सप्ताह रह जाने के बीच राजनीतिक दलों ने दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने में कमर कस ली है और आने वाले दिनों में उनके अपने अपने स्टार प्रचारक कई रैलियां करेंगे।
भाजपा मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी जैसी हस्तियों से आस लगाए बैठी है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी मतदाताओं से शीला दीक्षित सरकार को चौथा कार्यकाल प्रदान करने की मांग करेंगे।
आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करेंगे।भाजपा, कांग्रस और बसपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। आप ने 17 नामों की घोषणा की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह, दिल्ली चुनाव के प्रभारी नितिन गडकरी, दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन, पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, बी सी खंडूरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 09:20