वोट डालने को प्रेरित करेंगे सोहा, विराट और तोरल

नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनावों में वोट डालने वालों की तादाद में इजाफे के लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान, क्रिकेटर विराट कोहली और ‘बालिका वधु’ धारावाहिक में ‘आनंदी’ का किरदार अदा कर मशहूर हुई तोरल रसपुत्रा को अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाया है।

मतदाताओं को वोट डालने की खातिर प्रेरित करने के लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने 2008 में जहां ‘पप्पू कान्ट वोट’ का जुमला इस्तेमाल किया था, वहीं इस बार युवा एवं महिला वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ‘दिल में है दिल्ली, वोट करेंगे’ का जुमला इजाद किया है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने एक कार्यक्रम में आयोग के मीडिया अभियान की शुरूआत की।

देव ने कहा कि तीनों ब्रांड एम्बेसेडर विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों का हिस्सा होंगे। वे रोड शो आयोजित कर नागरिकों को मतदान के लिए उत्साहित करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में सोहा ने शिरकत की पर विराट और तोरल इसमें हिस्सा नहीं ले सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 23:39

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?