Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 18:00

नई दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने के प्रति अनिच्छा प्रकट करते हुए बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि उसके पास बहुमत नहीं है और वह फिर से चुनाव लड़ने को तैयार है।
दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन को आज औपचारिक रूप से प्रदेश भाजपा मुख्यालय में 31 पार्टी विधायकों ने भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया। प्रदेश में भाजपा को 31 सीट पर जीत मिली जबकि अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की।
हषर्वर्धन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह हमारे और दिल्ली की जनता के लिए निराशाजनक स्थिति है लेकिन वर्तमान तकनीकी कारणों के कारण सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है। हमारे पास स्थिर सरकार के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है और एक बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार है अगर ऐसी स्थिति आती है। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आये हैं लेकिन कुछ सीटें कम रह गई (बहुमत से)। हम अनैतिक तरीके से न तो सरकार बनाने को इच्छुक हैं और न ही ऐसा कोई प्रयास कर रहे हैं।
हषर्वर्धन ने कहा कि चाहे हम सरकार बनायें या नहीं, हम लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे। हम न तो उत्सुक है और गलत तरीके से सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने भी पार्टी लाइन को दोहराते हुए कहा कि चूंकी हमे बहुमत नहीं है, हमने दल बदल या किसी गलत तरीके से सरकार नहीं बनाने का निर्णय किया है। किसी भी चुनाव में कई सौ करोड़ रूपये खर्च हो जाते है, और अगर कोई सरकार बनती तब हमें खुशी होती। दोबारा चुनाव होने पर भाजपा के सरकार बनाने में सक्षम होने का विश्वास व्यक्त करते हुए गोयल ने कहा कि पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार है, वह विपक्ष में बैठने को भी तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 18:00