Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 00:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: एक मीडिया पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन में आम आदमी पार्टी के नेताओं को बिना उचित प्रमाण के डोनेशन लेते हुए दिखाए जाने के बाद पार्टी ने उस स्टिंग ऑपरेशन को गलत करार देते हुए पोर्टल के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर करने का फैसला लिया। इस फैसले के एक दिन बाद शनिवार को चौकाने वाला रहस्य सामने आया।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि उसे एक व्यक्ति से एक मेसेज मिला है कि इस स्टिंग ऑपरेशन को करने के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। मीडिया सरकार डॉट कॉम के सीईओ ने शुक्रवार को स्टिंग ऑपरेशन की सीडी चुनाव आयोग को सौंपते हुए कहा कि इस मामले में फैसला अब चुनाव से जुड़ी संस्था करेगी।
यह स्टिंग ऑपरेशन मीडिया सरकार डॉट कॉम ने गुरुवार को दिखाया। जिसमें आम आदमी पार्टी की साउथ दिल्ली की उम्मीदवार शाजिया इल्मी को बिना किसी छानबीन के चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डोनेशन लेते हुए दिखाया गया।
'आप' के सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण 'आप' के उम्मीदवारों की छवि धूमिल करने के लिए मीडिया पोर्टल और उस मीडिया संस्थान के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे, जिसने इस फुटेज को दिखाया।
First Published: Sunday, November 24, 2013, 00:11