Last Updated: Friday, November 15, 2013, 10:40
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है जिसका मूल्य पिछले पांच साल में दोगुना हो कर 2.7 करोड़ रूपया हो गया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन ने अपनी पत्नी के साथ चल अचल संपत्ति सहित 2.66 करोड़ रूपये की संपत्ति की घोषणा की है। शीला ने नयी दिल्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने नकद, बैंक जमा और म्यूचुअल फंड एवं शेयर में निवेश के रूप में अपने पास 1.8 करोड़ रूपये की संपत्ति होने की घोषणा की है। उनका निजामुद्दीन पूर्व में एक अपार्टमेंट भी है जिसकी कीमत करीब 98 लाख रूपये है लेकिन उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है।
2012-13 में भरे गए आयकर रिटर्न में उन्होंने करीब 13 लाख रूपये की आय दिखाई है। हालांकि, कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे चार बार के भाजपा के विधायक हषर्वर्धन के हलफनामे के मुताबिक उनकी चल संपत्ति में कमी के संकेत दिख रहे हैं। ये पिछले पांच साल में 35 लाख रूपये से घटकर 28 लाख रूपये हो गए हैं। उनके पास दो लाख रूपये की जेन एस्टिलो कार और 4. 6 लाख रूपये की टोयटा इटियोस लीवा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 10:40