Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 10:17

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पहली बार स्वीकार किया कि अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख किया और कहा कि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक मैदान में यह एक नया प्रतिभागी है। इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन वह इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि यह कोई प्रभाव छोड़ पाएगी। भाजपा मेरी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है और मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। आप ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 10:17