शीला दीक्षित ने खाद्यान्न वेंडिंग मशीन का वादा किया

शीला दीक्षित ने खाद्यान्न वेंडिंग मशीन का वादा कियानई दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को वादा किया कि कांग्रेस की सरकार अगर दिल्ली में फिर से बनती है तो मदर डेयरी की तर्ज पर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए सब्सिडी वाले खाद्यान्न वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे।

अंबेडकर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दीक्षित ने कहा, ‘‘सरकार गेहूं, चावल और दालों की वेंडिंग मशीन पीडीएस दुकानों पर मदर डेयरी की तर्ज पर लगाने की योजना बना रही है जहां लोग टोकन के माध्यम से अपनी जरूरत के मुताबिक दूध पाते हैं।’’

पिछले 15 वर्षों के दौरान किए गए आधारभूत संरचना के विकास का उल्लेख करते हुए दीक्षित ने लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की और वादा किया कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि अगले पांच वर्षों में लोगों की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो जाए।

दीक्षित ने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय काफी ऊंची है लेकिन अगले पांच वर्षों में हम इसे दोगुना करना चाहते हैं। अगर लोग आज प्रति वर्ष दो लाख रुपए कमाते हैं तो हम देखेंगे कि यह चार-पांच लाख हो जाए।’’

उन्होंने हॉकरों के लिए विशेष व्यावसायिक जोन बनाने का वादा भी किया जो सड़क किनारे काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हॉकरों के लिए जोन का निर्माण करेंगे ताकि वे अपना व्यवसाय चला सकें और पुलिस या एमसीडी उनका उत्पीड़न नहीं कर पाए।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 21:49

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?