Last Updated: Friday, October 4, 2013, 23:06
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चौथी बार जीत के लिए चुनाव में उतरेंगी जबकि विपक्षी दल भाजपा 15 वर्ष बाद सत्ता वापस पाने की कोशिश करेगा और तीसरी ओर अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर दोनों को टक्कर देने की कोशिश करेगी ऐसे में चार दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई होगी ।
चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही दिल्ली में चुनाव की प्रकिया नौ नवंबर को शुरू होगी और नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर होगी । नामांकन पत्रों की छंटनी 18 नवंबर को होनी है । उम्मीदवार 20 नवंबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे ।
पहली बार राजधानी दिल्ली के 1.15 करोड़ मतदाता ईवीएम पर ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ के विकल्प का चयन कर सकेंगे । दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने और उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए आईएएस अधिकारी अंकुर गर्ग को नियुक्त किया गया है ।
जारी मतदाता सूची के अनुसार, दिल्ली में 1,15,11,036 पंजीकृत मतदाना हैं । इनमें से 63,81,003 पुरूष जबकि 51,29,490 महिलाएं हें । वर्ष 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1,07,38,416 थी जिनमें से 59,75,917 पुरूष और 47,62,499 महिलाएं थीं ।
देव ने कहा कि सकारात्मक विकास यह है कि लिगानुपात 800 के आंकड़े को पार कर गया है और अब प्रति 1,000 पुरूष राजधानी में 804 महिलाएं हैं । इसके अलावा पहली बार मतदान करने वालों की संख्या वर्ष 2012 के निगम चुनाव के 98,000 मतदाताओं से बढ़कर 3,53,016 पहुंच गई है । देव ने बताया कि 2,603 स्थानों पर 11,763 मतदान केन्द्रों में मत डाले जाएंगे । उन्होंने बताया कि 133 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है और इन इलाकों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करायी जाएगी । (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 23:06